बरेली। जिले के थाना देवरनिया क्षेत्र मे एक युवक ने कालेज जा रही छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवक के साथी ने ही उसका वीडियो बना ली। पांच माह बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी के अनुसार थाना देवरनिया क्षेत्र की युवती ने बताया कि वह एक कॉलेज में पढ़ती है। अगस्त 2021 मे वह गांव के बाहर कालेज जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच गांव का युवक बाइक से वहां पहुंचा। उसने छात्रा से कालेज छोड़ने की बात कही। इस पर वह उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि युवक उसे गन्ने के खेत में ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान उसने इसकी वीडियो भी बना ली। छात्रा ने किसी तरह खुद को बचाया। अब छह माह बाद आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। छात्रा ने बुधवार को इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस में की। जहां सीओ क्राइम डा. दीपशिखा ने इंस्पेक्टर बहेड़ी को मामले की जांच करने के आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव