कार्यकर्ताओं ने धरना देकर लगाये आरोप

फुलपुर/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरा विधानसभा के गजोखर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के रखे हुए प्रतिमा के पास धरना दिया गया। धरने में अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष राजीव कुमार(राजूराम) ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाग डाउन त्रासदी के शिकार हुए श्रमिकों के दुख दर्द बांटने के लिए हमारी नेता बहन प्रियंका गांधी ने 1000 बसों को राजस्थान बॉर्डर से यूपी के घर-घर तक मजदूरों को पहुंचाने की व्यवस्था की परंतु भाजपा सरकार ने बस को चलने नहीं दी और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू उर्फ अजय को गिरफ्तार किए जाने पर हम लोग पूरा विरोध करते हैं,राजीव कुमार ने कहा कि मैं मायावती का विरोध करता हूं। और उनसे पूछना चाहता हूं,कि मायावती आप मुख्यमंत्री थी तो आपने मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था की और कितनी फैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश में लगाई। जिससे मजदूरों का पलायन रुक सके आपने दलित समाज को गुमराह की और दलित समाज को कोई रोजगार की व्यवस्था नहीं की हैं ।आप दलित नहीं दौलत की बेटी हैं । आप केवल आंसू बहाती हैं । जब सोनभद्र में दलितों के ऊपर पर गोलियां चली थी । तब आपने गरीब मजदूरों के आंसू पोछने नहीं आई क्योंकि आपकी मंशा ठीक नहीं थी,आप केवल बीजेपी के इशारे पर काम करती हैं। अंदर अंदर आप हम दलित साथियों को भरोसा भी होने लगा है,कि आप भाजपा से गठबंधन कर चुकी हैं, आज उत्तर प्रदेश के दलित मजदूर सड़कों पर भूख से तड़पकर दम तोड़ दे रहे हैं ।परंतु आप और आपके पार्टी के लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं ।जब दलित समाज दुख दर्द में पड़ता है ।तो आप का पता नहीं चलता जब वोट लेने की बारी आती है,तो आप दलितों की बेटी बन जाती हैं ।आप की जमीन मर चुकी है,आप दलित के नाम पर केवल दिखावा है। जो बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को नष्ट करने की फिराक में है। आज उसका साथ आप दे रही हैं । आज पूरा दलित समाज आपका घनघोर विरोध करते है।और यह साबित हो गया है। कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती यह दोनों लोग दलित समाज व मजदूर साथियों के घनघोर विरोधी हैं,आज सोनिया गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेश देश में मजदूर साथियों के सहयोग में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। आज उनके इस दुख की घड़ी में भोजन से लेकर साधन तक की व्यवस्था कर रही है। मैं और पूरा दलित व मजदूर साथी कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं,मौके। पर मौजूद जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार गोपाल राम ,खुशहाल राम सुभावती देवी, सुनीता देवी, सारनाथ, प्रदीप कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *