कार्यकर्ताओ पर झूठे मुकदमे लिखे गए तो जेल भरो आंदोलन करेंगे- शिवचरन कश्यप

बरेली। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शनिवार से अपने क्षेत्रों मे पीडीए पंचायत लगाए। कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे लिख गए तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। वह बुधवार को पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक में बोल रहे थे। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा सभी कार्यकर्ता पीडीए के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और बीएलओ की सूची बनाकर अपने अपने बूथ को मजबूत करने का काम करें। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। उन्होंने आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने की बात कही। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष कदीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, मनोहर पटेल, राजेश अग्रवाल, डॉ अनीस बेग, गौरव सक्सेना, ब्रजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सोनकर, छेदलाल दिवाकर, अरविंद यादव, सतेंद्र श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, प्रमोद यादव, खालिद राना, संजीव कश्यप, अनिल गंगवार, सुरेश गंगवार, रमेश यादव, डॉ. सत्यदेव ओझा, काशीराम भारती, अनुज मौर्य आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *