बरेली। रामगंगा बरेली के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की वजह से ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी यातायात ने जो व्यवस्था लागू की है जो 14 की सुबह आठ बजे से 15 नवंबर को रात दस बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह से 15 नवंबर की रात तक बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ज्यादा जरूरी हो तब बदायूं रोड पर जाने को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। वही बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुए बरेली आएंगी। बदायूं की ओर से लखनऊ व शाहजहांपुर और पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहन, रोडवेज बस देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़ा बाइपास से अपने गंतव्य को जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बस फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे। पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बस बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी बड़ा बाइपास, विलयधाम, विलवा, झुमका तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे। देवचरा से भारी वाहन, रोडवेज बस रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नहीं आएगा। चौपुला से कोई भी भारी वाहन, रोडवेज बस रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नहीं जाएगा। बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नहीं जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव