*प्रशासन के लाख अपील के बावजूद भी नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइंन का पालन
बिहार/मझौलिया- आज कार्तिक पूर्णिमा है मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के कदमवा घाट,पिपर पाति घाट एवं राजघाट पर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।नदी के घाट पर लोग डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं और मेले सा नजारा देखने को मिल रहा है।वहीं श्रद्धालु नदी में स्नान और पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन की लाख अपील के बावजूद कोरोना गाइडलाइन्स का पालन लोग नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व होता है।मझौलिया के राजघाट उत्तरवाहिनी नदी में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। यहां पर हर वर्ष अष्टयाम का एवं मेला का आयोजन किया जाता है। शास्त्रों में इस दिन का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करने से 10 महायज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है । और पापों का नाश होता है ।
इसी कारण शास्त्रों में इसे महा पुनीत पर्व कहा गया है।साथ ही सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मझौलिया प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्नान और जलाभिषेक के लिए प्रशासन यहां पूरी तरह मुस्तैद है।
-मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट