कार्तिक पूर्णिमा: लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

बरेली/ शेरगढ़, भमोरा फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को रामगंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। ‘हर हर गंगे’ और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण धर्ममय हो उठा। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर भगवान विष्णु और शिव की आराधना की तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सूर्य उदय होते ही घाटों पर स्नान, पूजन और दान का सिलसिला दिनभर चलता रहा। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे दिन घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। पुलिस की गश्त और चौकसी से अवांछनीय तत्व भी सिर नही उठा सके। कही कोई अप्रिय घटना नही हुई है। गोरा लोकनाथपुर एवं कैलाश गिरी बाबा मढ़ी रामगंगा घाट पर सवेरे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा की ओर बढ़ता चला गया श्रद्धालुओं ने रामगंगा में डुबकी लगाई। बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। बाबा कैलाश गिरी मढ़ी घाट पर सफाई की उचित व्यवस्था नही होने से श्रद्धालुओं ने घाट के आगे कम गहराई वाले क्षेत्र में आस्था की डुबकी लगाई। मेले में एसडीएम आलोक कुमार भी निरीक्षण करते रहे। मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह पुलिस बल के साथ रास्तों एवं मेला मे भ्रमण कर कड़ी निगरानी रखे रहे। गोता खोर भी मौके पर रहे। गोरा पुल की एप्रोच रोड पर लंबा जाम भी लगा रहा। पूर्व प्रधान बाबूराम कश्यप, प्रमोद कुमार शमां, नन्हें शर्मा, लेखराज कुमार, गजेंद्र कश्यप, रोहित कुमार, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, भी जिम्मेदारी के साथ जुटे रहे। वही फतेहगंज पश्चिमी में भोलापुर और मीरापुर घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कस्बा और गांव खिरका जगतपुर, ठिरिया खेतल, कुरतरा, अगरास, लोहारनगला, टिटोली, सोरहा, चिटोली, सतुईया खास, सहित तमाम गांवों से लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दरोगा प्रदीप कुमार पंकज कुमार कॉस्टेबल प्रदीप कुमार फोर्स के साथ घाटों पर मुस्तैद रहे। भमोरा के मुड़किया घाट पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई वही सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अलीगंज मे सूदनपुर से लगभग दो किलोमीटर आगे स्थित रामगंगा घाट बढ़ा और आस्था से सराबोर दिखाई दिया। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। देर शाम तक हजारों की संख्या में लोगों के में आस्था की डुबकी लगाकर मा गंगा से मनोकामनाओं की पूर्ति लिया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की पूजा-अर्चना किया। शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पनवड़िया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित श्रीराम मेड़ा मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली एवं वैलगाड़ियों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की आरती उतारी और सुख शांति और समृद्धि की कामना की। कस्वा शेरगढ़, गांव नगरिया कलां, तिलमाची, राजू नगला, डेलपुर, नगरिया बरनी, जाम, बरगवां, अंबरपुर, मवई काजियान, मोहम्मदपुर समेत दूरदराज के गांवों से लोग मेला देखने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *