बरेली। रामगंगा चौबारी मेले मे रौनक बढ़ने लगी है। बुधवार को पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु गंगा मे डुबकी लगाकर पुष्प कमाएंगे। कल्पवास करने के लिए हजारों की संख्या मे श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर मंगलवार की सुबह से ही मेला मे पहुंचने लगे थे। जिससे की उन्हें टेंट लगाने के लिए सही जगह मिल सके। वह शनिवार तक मेले मे वास करेंगे। इस दौरान नियमित रूप से रामगंगा नदी मे डुबकी लगाने, पूजा-पाठ और दान करने समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। मेला में पहुंचते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामगंगा में डुबकी लगाई। घाट पर महिलाओं ने अपने बच्चों के मुंडन भी करवाए। मेले मे कल्पवासियों के पहुंचने मेले से काफी रौनक बढ़ाने लगी है। मेला मे पहुंचकर लोगों ने जगह को चिन्हित कर उसे समतल बनाकर अपना टेंट लगाया। वह अपने साथ सारा सामान लेकर पहुंचे है। कुछ लोग तो ट्रॉली पर पानी की टंकी भी साथ लेकर आए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। मंगलवार को मेले का सबसे प्रमुख आकर्षण घोड़ों के नखासा में भी खरीददार पहुंचे। उन्होंने मनपसंद घोड़े चुने। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के लोगों ने स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। बुधवार को होने वाले मुख्य स्नान के लिए तैयारियां मंगलवार को जोरों पर की गई। यहां लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही मुख्य स्नान पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रामगंगा घाट के किनारे वॉचिंग टावर बनवाए गए है।।
बरेली से कपिल यादव
