बिंदकी/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश से कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी श्रीमती सुशीला सिंह ने 69 वोट पाकर अमौली ब्लॉक प्रमुख की पुनः कुर्सी पर काबिज हुई। अमौली ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज संपन्न हुए निर्वाचन में कुल 79 मत पड़े, जिसमें अपना दल भाजपा समर्थित प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की धर्मपत्नी सुशीला सिंह को 69 मत मिले, वहीं उनकी प्रतिद्वंदी पूनम पटेल को 05 मत मिले। जबकि 05 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन के दौरान जिला सहित क्षेत्रीय प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क दिखा। जिसमे क्षेत्रीय पुलिस बल व एलआईयू विभाग एवं विकाश खण्ड अधिकारी व राजस्व विभाग से अजय मिश्रा राजस्व निरीक्षक, लेखपालों में सुनील कुमार प्रथम, बृजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार द्वितीय, यदुवेंद्र व सुमित सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
जैसे ही श्रीमती सुशीला सिंह को विजई घोषित किया गया तो कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए, वही दूसरी ओर संगीत की धुन पर समर्थक गण खूब नाच कर जश्न मनाया तथा तीसरी ओर आतिशबाजी की भी गूंज को भी लोगों सुनी । इस दौरान दोबारा विजय हुई प्रत्याशी श्रीमती सुशीला सिंह ने भी कार्यकर्ताओं के साथ नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया।
अमौली ब्लाक से निकलकर जहानाबाद कस्बा में स्थित अपना दल कार्यालय पहुंच श्रीमती सुशीला सिंह के साथ क्षेत्रीय समर्थक गण एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुन: जीत पर सभी को बधाई दी। इस मौके पर कारागार राज्य मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा, महेंद्र वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मोना शुक्ला, शानदार नकवी, इंद्रपाल गुप्ता, संतोष पूर्व प्रधान ,दीपू ओमर, पवन उमराव सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।
– आरबी निषाद