•इलाहाबाद के सड़वा खुर्द (घूरपुर) निवासी निलंबित सिपाही को जेल भेज दिया
वाराणसी- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पशुतस्कर से ट्रक छोड़ने के बाबत ‘कारखास’ सिपाही से रुपयों के मोलभाव के बाबत वायरल हुई ‘आडियो’ क्लिप के मामले में लाइनहाजिर के बाद निलंबित किए गए जीप चालक आफाक हैदर अली व अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ गुरुवार की रात पुलिस ने धारा 8/13 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद के सड़वा खुर्द (घूरपुर) निवासी निलंबित सिपाही को जेल भेज दिया गया। उक्त मुकदमा कार्यवाहक थानाप्रभारी रामप्रकाश यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ। सिपाही के जेल जाने से हाइवे के थाना व चौकियों पर ‘कारखास’ का काम करने वाले सिपाहियों में हड़कंप मचा है।
मिर्जामुराद थानांतर्गत कछवांरोड के पास से रविवार की रात पकड़े गए मवेशी लदे दो ट्रक को छोड़ने के बाबत मिर्जामुराद के ‘कारखास’ सिपाही आफाक हैदर अली से मोबाइल फोन पर पशुतस्कर से हुए रुपयों के मोलभाव के बाबत सोमवार को दो ‘आडियो’ क्लिप वायरल हुआ था। इस मामले में एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने प्रथम दृष्ट्या मिर्जामुराद थाना प्रभारी रहे विश्वजीत प्रताप सिंह के साथ ही जीप चालाक आफाक हैदर अली को लाइनहाजिर कर जांच बैठा दी। सीओ कैंट (आईपीएस) डा.अनिल कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जीप चालक सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इधर, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाहक थानाप्रभारी ने वायरल ‘आडियो’ के आधार पर जीप चालक सिपाही आफाक हैदर अली व अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर खजुरी (साधु कुटिया) के पास से निलंबित सिपाही को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया।
*थाना के ‘हवालात’ में गुजरी रात*
सच ही कहा गया है कि कानून सबके लिए बराबर का होता है, ऐसा ही चरितार्थ हुआ सिपाही संग। जिस हवालात में अभी तक दूसरे मुल्जिम को लाकर बंद किया जाता रहा उसी हवालात में थाना पर रहे जीप चालक सिपाही को भी जाना पड़ा। जबकि हवालात के बगल में ही चालक का आवास भी था। हालांकि इधर बीच कुछ दिनों से चालक थाना के समीप में ही किराए का कमरा लेकर परिवार समेत रहता रहा। पति को हवालात में डाल दिए जाने की सूचना पर रात में पत्नी व बच्चे थाने पहुंचे थे, मगर उनकी एक नही सुनी गई। समय का चक्र घूमा नही तो कल तक इसी कारखास द्वारा थाना की सारी व्यवस्था देखी जाती रही।
*सीएम के कानों तक पहुंचा था मामला*
पुलिस महकमा में चर्चा रहा कि किसी जनप्रतिनिधि ने गुरुवार को वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानों तक इस मामले की शिकायत कर दी थी।सीएम तक मामला पहुंचने के कारण आनन-फानन में सिपाही व तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार किया गया।
हाइवे के थाना-चौकी के लिए पशुतस्करी कमाई का जरिया
हाइवे पर स्थित थाना व चौकी के लिए पशुतस्करी ही मोटी कमाई का सबसे बढ़िया जरिया है। इसी के चलते पोस्टिंग के लिए मारामारी मची रहती है। पशुतस्करी अगर बंद हो जाए तो थाना-चौकी पर पोस्टिंग कराने वालों की पैरवी भी खत्म हो जाय। यह धंधा पूर्ण रूप से कभी बंद ही नही हुआ, सख्ती बरतने से चोरी-छिपे चलने लगता है। हाइवे पर ट्रकों के गुजरने के अलावा थाना व चौकी क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों से भी आजकल पशुतस्करी का धंधा फलफूल रहा है। इतना ही नही सफेदपोश के संरक्षण में विभिन्न लक्जरी वाहन भी इसमें शामिल हैं।
हाइवे से लगायत हर थाना-चौकी पर दो से तीन ‘कारखास’ सिपाही रखे हैं। इन सिपाहियों के जिम्मे क्षेत्र में होने वाले पशुतस्करी, पेड़ कटाई, अवैध खनन, गांजा-शराब बिक्री से लगायत सभी गैर कानूनी कामों का लेखा-जोखा रहता है। यह कारखास सिपाही कमाई का जरिया होते है, यहां तक कि दफ्तर में भी कुछ खास कर्मी होते हैं जो पासपोर्ट से लगायत अन्य कागजी अभिलेखों में जनता से वसूली करते हैं।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी