बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार देर रात दो युवकों को कार के बोनट पर हुक्का पार्टी करते पकड़ लिया और 16 हजार रुपये का चालान किया। इसके बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसपी सिटी देर रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब वह मिशन मार्केट के पास पहुंचे तो देखा कि कार की बोनट पर हुक्का रख कर धुएं के छल्ले उड़ाए जा रहे थे। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की फटकार लगाई और 16 हजार रुपये का चालान कर दिया। हुक्का पीने वालों की पहचान सुर्खा निवासी जोएब और शाहबाद निवासी इकराम के रूप में हुई। शहर मे इस तरह से रात मे कई जगह युवकों का यह अंदाज न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था बल्कि सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान की मनाही को भी नजर अंदाज कर रहा था। कार के आगे पीछे नंबर भी दर्ज नहीं किया गया था।।
बरेली से कपिल यादव