बरेली। शनिवार की देर रात थाना बारादरी क्षेत्र मे पीलीभीत बाईपास पर क्लीनिक से काम करके लौट रहे युवक की बाइक मे इनोवा कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इनोवा कार का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि मृतक युवक के पहचान फरमान अहमद के रूप में हुई है जो बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। फरमान के एक रिश्तेदार ने बताया कि फरमान बरेली मे पशुपतिनाथ मंदिर के पास किराए के मकान मे रहकर क्लीनिक चलाता था और निजी हॉस्पिटल काम करता था। शनिवार की देर रात पीरभोड़ा से क्लीनिक बंद करके फरमान बाइक से लौट रहा था। तभी यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव