Breaking News

कामरेड डी पी बख्शी के निधन पर भाकपा माले की जिला इकाई ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड/गढवा -भाकपा माले जिला कमेटी ने आज लोहिया भवन मे भाकपा(माले) के वरिष्‍ठ नेता कामरेड डी.पी. बख्‍शी के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
विदित हो कि आज सुबह कामरेड डी पी बक्शी का कोलकता में निधन हो गया ।
वे पार्टी के केन्‍द्रीय कमेटी सदस्‍य थे, और कुछ दिनों पहले कैंसर की बीमारी का पता चलने तक वे लम्‍बे समय से पार्टी पोलित ब्‍यूरो में थे.

पार्टी के वरिष्‍ठतम सदस्‍यों में एक कामरेड बख्‍शी नक्‍सलबाड़ी और कामरेड चारु मजूमदार के आह्वान पर साठ के दशक में दुर्गापुर रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के अपने साथियों विनोद मिश्र और बृजबिहारी पाण्‍डे के साथ आन्‍दोलन में कूद पड़े और तब से लगातार भाकपा(माले) के निर्माण व विकास में उनका अविस्‍मणीय योगदान रहा. वे 72 वर्ष के थे. आपातकाल के बाद जेल से रिहा होने के बाद वे पूरे देश में पार्टी विस्‍तार व सुदृढ़ीकरण के काम में जुट गये. पश्चिम बंगाल के अलावा असम, झारखण्‍ड, ओडिशा, तमिलनाडु, आन्‍ध्रप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भाकपा(माले) के विस्‍तार में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही. मजूदर वर्ग मोर्चे पर, विशेषकर रेलवे मजदूरों के बीच, पार्टी निर्माण में भी उन्‍होंने केन्‍द्रीय भूमिका निभाई.

अपने खराब स्‍वास्‍थ्‍य के बावजूद दूर-दूर राज्‍यों में यात्रायें कर पार्टी की विभिन्‍न जिम्‍मेदारियों को पूरे मनोयोग से पूरा कर नयी पीढ़ी को वे प्रेरणा देते रहे. अपने सौम्‍य व्‍यवहार और हर तरह की कठिन परिस्थिति में धैर्यपूर्वक काम करते रहने के स्‍वभाव से वे साथियों में अत्‍यंत लोकप्रिय थे।
शोकसभा मे जिला सचिव कालीचरण मेहता,सुषमा मेहता, किशोर कुमार, वीरेंद्र चौधरी,एस एन पाठक, लालमुनि गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, सूर्यदेव चौधरी, अनिल तिवारी, हीरा चौधरी, उषा देवी, प्रेम विश्वकर्मा, त्रिवेणी महतो,निरज कुमार, मुस्लिम अंसारी, छठु उरांव, सुमंत दुबे, संतोष विश्वकर्मा, महेंद्र राम आदि शामिल हुए।
-मुकेश कुमार मेहता, गढ़वा, झारखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *