कौशाम्बी – काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के अवसर पर कौशाम्बी जिले में एक विशेष पहल की गई। “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024” के तहत डीएम मधुसुदन हुल्गी और एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया, जिसमें से एक पेड़ को उन्होंने अपनी माँ के नाम समर्पित किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस अभियान में डीएम मधुसुदन हुल्गी ने कहा, “यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य का संकल्प है। पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, और इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। आज मैंने एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाया है, क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन का पाठ पढ़ाया है, और यह पेड़ उनके आशीर्वाद का प्रतीक रहेगा।”
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “वृक्षारोपण से न केवल हम पर्यावरण को संरक्षित करते हैं, बल्कि यह एक श्रद्धांजलि भी है उन सभी माताओं के लिए जिन्होंने हमें जीवन दिया और प्रकृति से प्रेम करना सिखाया।”
इस मौके पर स्थानीय जनता और सरकारी कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इसे एक जन आंदोलन का रूप देना था।
डीएम मधुसुदन हुल्गी ने काकोरी शताब्दी समारोह के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “काकोरी के वीरों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई, और आज हम उनके सम्मान में वृक्षारोपण कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पेड़ आने वाले वर्षों तक हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
जिला प्रशासन ने इस अभियान के तहत हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना और एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करना है। यह पहल निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित होगी।
– धीरज पाठक