कांवर्ड पटरी मार्ग गंग नहर पर लगाए गए बेरिकेटर अज्ञात भारी वाहन ने तोड़े

मुज़फ्फरनगर /खतौली – कांवर्ड पटरी मार्ग गंग नहर पर लगाए गए बेरिकेटर अज्ञात भारी वाहन ने तोड़े। फिर शुरू हुए गंग नहर पर भारी वाहन चलने शुरू कभी भी हो सकता है बड़ा सड़क हादसा ।।

बता दें अभी बीते दिनों ही जिले के आलाधिकारियों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में खतौली प्रशासनिक अधिकारीयों ने कांवर्ड पटरी मार्ग गंग नहर पर भारी वाहनों की रोक थाम के लिए दस फिट ऊँचे बैरिकेट्स लगाए थे ताकि इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रुक सके और सड़क हादसों में कमी आए।लेकिन वे बैरिकेट्स ज्यादा दिन नही चल पाए या यूँ कहें की हल्के फुल्के बैरिकेट्स लगाना भी हानिकारक साबित हुए ।

मामला बीती देर रात्रि या अल सुबह का है किसी बड़े और भारी वाहन ने वे बैरिकेट्स तोड़ डाले और मोके से फरार हो गया ।जब इस मामले की जानकारी थाना रतनपुरी और खतौली पुलिस को लगी तो उन्होंने वे टूटे बैरिकेट्स साईड में रखवा दिए और फिर वही हुआ जिसका डर था । फिर से इस कांवर्ड पटरी मार्ग गंग नहर पर भारी वाहन चलने लगे अगर समय रहते इन बैरिकेट्स को ठीक करा दोबारा नही लगवाया गया तो सम्भवत किसी बड़े सड़क हादसे से इंकार नही किया जा सकता ।

रिपोर्ट भगत सिंह /वसीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *