कांवड़ यात्रा मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को बदायूं रोड के कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन बनाएं ताकि जल चढ़ाने में कोई समस्या न हो। मंदिरों में साफ-सफाई, विद्युत, पीने का पानी और श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की उचित व्यवस्था रखें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कांवड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था और कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में निर्देश दिए। यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने बरेली-बदायूं की सीमा पर बने भव्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण कर तारीफ की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रवेश द्वार मे एक फ्लेक्सी और लगवाएं। उसमे मंदिर का प्रवेश, निकासी द्वार कहां से होगा, वह भी दर्शाया जाए। जिन जगहों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं, वहां पर कावड़ यात्रा शुरू होने से कटवाएं। कांवड़ियों के लिए लगाए गए पंडाल में उनके बैठने, रुकने, पीने के पानी, खाना-पान व शौचालय व मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्थाएं भी देखीं। इस दौरान उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *