बरेली। कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर सनातनी देवी-देवताओं के चित्र लगाएं, अपनी पहचान खुलकर लिखें। इस पर अदालत ने रोक नही लगाई है। मेरे विचार से पहचान बताने में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए। अधिकारी अपनी नेम प्लेट लगाते है। गाड़ियों पर लिखते हैं तो फिर भला दुकानों पर मालिक का नाम लिखने में क्या परेशानी है। यह बातें जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कही। इन्वर्टिस के सिटी ऑफिस पहुंचे स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने बरेली को अतिसंवेदनशील माना और कहा कि यहां पर राष्ट्र और सनातन विरोधी ताकतें लगातार सक्रिय होती जा रही हैं। राज्य और केंद्र सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने धर्मांतरण के मामले मे कठोर कानून बनाने और लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि सनातनी लोगों को ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा। बरेली में भी कई लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास और सनातन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी करते हैं। ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण भी मिला है। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।।
बरेली से कपिल यादव