कांवड़ को लेकर विवादित बयान देने पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक कॉलेज के अध्यापक का विवादित बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह छात्रों को कांवड़ नहीं लाने की सलाह दे रहे हैं। वही पुलिस ने देर शाम आरोपी शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अध्यापक का यह बयान वायरल होने पर महाकाल सेवा समिति बहेड़ी के शक्ति गुप्ता अध्यक्ष का कहना है अध्यापक का काम छात्रों को ज्ञान देना है। उन्हें छात्रों को भ्रमित नही करना चाहिए। महंत धर्मेंद्र रस्तोगी ने कहा शिक्षकों की भूमिका छात्रों को सही ज्ञान और मूल्यों को प्रदान करना है। उन्हें छात्रों को स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ठाकुर संदेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने बयानों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके बयान छात्रों पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं । भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने कहा उक्त अध्यापक के बयान से शिव भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं, और क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है। विभिन्न संगठनों ने इंस्पेक्टर संजय सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दिनकर गुप्ता, सचिन प्रजापति, मुकेश पाल, महंत धर्मेंद्र रस्तोगी, मुकुल दीप, अंकित रस्तोगी, अर्जुन गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *