बरेली। शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से उनका पुतला पुलिस छीन ले गई। इसके बाद कांग्रेसी नारेबाजी कर वहां से चले गए। कांग्रेसियों ने बाबा साहब आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की घोषणा की थी। दोपहर मे कांग्रेस की जिला एवं महानगर टीम के कार्यकर्ता गृहमंत्री का पुतला लेकर चौकी चौराहे पर पहुंचे। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई व पुतला छीनकर ले गई। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान देना बेहद अपमानजनक है और हमारे गणतंत्र की नीव को कमजोर करने का प्रयास है। डॉ. केबी त्रिपाठी ने कहा कि देश के लिए शर्म की बात है कि देश का गृहमंत्री भारत रत्न प्राप्त लोगों का सम्मान नहीं करते हैं। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा देश के गृहमंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर के लिए जिस तरह की टिप्पणी की है। वह देश के लोगों को बर्दाश्त नही होगी इस दौरान दिनेश दद्दा, जुनैद हसन एडवोकेट, सुरेश वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, कमरुद्दीन सैफी, उल्फत सिंह, हर्षित दुबे, डॉ.अकील अहमद, नाजिम, नाहिद सुल्ताना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव