बरेली। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया है। उन्होंने शहामतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन शुरू किया। शहर की सड़कों पर जमकर नारेबाजी हुई। गांधी उद्यान पर बैठकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कहने लगे कि सरकार से पैट्रोल के दाम न पूछो , स्कूल न पूछो , अस्पताल न पूछो , आक्सीजन न पूछो, नौकरी न पूछो, बढ़ रही मंहगाई न पूछो, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार न पूछो, गिरती हुई अर्थव्यवस्था न पूछो, बहती हुई लाशों के बारे में न पूछो, शराब माफियाओं के बारे में न पूछो, बस मोदी और योगी के गुण गान करते रहो। कार्यालय से कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए कंपनी गार्डन चौराहा पहुंचे और वहां सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहां से कांग्रेस कार्यकर्ता तांगा और बैलगाड़ी पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट रवाना हो गए। बीच में चौकी चौराहा पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोक लिया और वहीं पर सिटी मजिस्ट्रेट जी ने ज्ञापन लिया। इससे पहले पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, परिवार का बजट बिगड़ गया है। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के कारण मालभाड़ा बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ गए। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि जब से केंद्र और उत्तर प्रदेश मे भाजपा सरकारें सत्ता में आई हैं, तब से महंगाई आसमान छू रही है। प्रदर्शन में मीरगंज नगर पालिका चेयरमैन इलियास अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इस्लाम बब्बू, जिला महासचिव जिया उर रहमान, दिनेश दद्दा, पारस शुक्ला, डॉ. हरीश गंगवार, वसीम अकरम, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पाल गंगवार, राजन उपाध्यक्ष, तारा चंद्र चौधरी, सुनील मनचंदा, हेमेंद्र शर्मा, जुनैद हसन, कमलेश ठाकुर, सुचित्रा सिंह, सुनीता दुबे, योगेश जौहरी, विजय मौर्य, हाजी अली बहादुर, डॉ. मंगल बाबू , ताहिर मिस्बाह, राकेश सक्सेना, अकरम सौंपी, बसंत चौहान, अब्दुल बारी, मखदूम हुसैन, दत्त राम गंगवार, हरीश गंगवार, ओमपाल गंगवार, मनोज शर्मा, रौआफ अहमद, गौस मोहम्मद, आदि लोग शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव