कांग्रेसियों ने उठाई रुड़की नगर निगम के चुनाव जल्द कराए जाने की मांग

* लगाया आरोप राज्य सरकार नहीं ले रही है चुनाव कराने में रुचि

* नालों की सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

* बजट लगाया जा रहा है ठिकाने

रूडकी/हरिद्वार- रुड़की महानगर कांग्रेस ने सरकार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया और शीघ्र नगर निगम चुनाव कराने की मांग की। आज आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता आशीष सैनी, श्याम सिंह नया ज्ञान और हाजी सलीम खान ने कहा कि नगर निगम चुनाव मे देरी कर सरकार अपनी नाकामी का प्रदर्शन कर रही है। साथ ही नगर निगम को जारी होने वाले बजट में बिना कारण रुकावट डाली जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एडीबी के विकास कार्यों में लगातार लापरवाही बरती गई है और उसकी जांच आईआईटी से कराए जाने की घोषणा के बावजूद आज तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। महानगर क्षेत्र के 40% नालों पर अवैध अतिक्रमण है, जल भराव के कारण स्थानीय नागरिकों को जानमाल की हानि का खतरा है। नालों की सफाई के नाम पर जारी 68 लाख रुपए का बजट ठिकाने लगाया जा रहा है।राज्य सरकार इस विषय पर कतई गंभीर नहीं है।स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निर्धारण होने के बावजूद आज तक ना तो वेंडिंग जोन का निर्धारण हुआ है वरन् सरकार के संरक्षण में तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली शुरू कर दी गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महानगर क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। जल संस्थान केवल 30% लोगों को पानी सप्लाई कर रहा है और जमीन के नीचे का पानी प्रदूषित हो चुका है। सरकार की लापरवाही व जन समस्याओं की अनदेखी का कष्ट जनता को ही भोगना पड़ रहा है। भाजपा सरकार के समक्ष मजबूर जनता वक्त आने पर करारा जवाब देगी। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि जल्द ही नगर निगम के समक्ष आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा है कि यह लड़ाई नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही और राज्य सरकार द्वारा विकास के बजट को रोके जाने के विरोध में होगी।इस अवसर पर कांग्रेस महानगर के महामंत्री आदेश सैनी, मनोज जयंत, नरेंद्र त्यागी, रुड़की,दिनेश कुमार,विपिन चौधरी, प्रमोद भटनागर, हंसराज सचदेवा, फुल कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *