बरेली। बुधवार को कांग्रेस की मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला कार्यालय पर पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण मे छात्राओं ने हंगामा किया। दरअसल बुधवार को कांग्रेसियों ने मैराथन में भाग लेने वाली दर्जनों प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के लिए पार्टी कार्यालय पर बुलाया। जिसके बाद मैराथन में टॉप 20 प्रतिभागियों को स्मार्ट वाच और 1000 को मेडल दिए जाने थे। छात्राओं ने पुरस्कार वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इसके साथ आपस मे धक्का मुक्की भी शुरू कर दी। उनका आरोप है कि सूची में वे नाम शामिल कर दिए गए है जो प्रतिभागी मैदान पर नहीं थे। मंगलवार को कांग्रेस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया था। जहां दौड़ के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें कई छात्राएं चोटिल हो गई थी। इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय पर हुआ है। इसकी कोई सूचना नहीं थी। वीडियो के अनुसार भीड़ जुटाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव