आज़मगढ़- कांग्रेस के पूर्व एमपी व वर्तमान में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह ने अपनी पार्टी के अखिलेश के खिलाफ कोई प्रत्याशी न उतारने के फैसले को लेकर बगावती तेवर अपना लिया है और कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी सपा से गठबंधन के चलते यहाँ की 10 सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला हुआ था और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के बयान के मुताबिक़ अब लोकसभा चुनाव में अखिलेश को लेकर पार्टी नहीं चुनाव लडेगी। कार्यकर्ता असमंजस में हैं। कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करना है। मनोबल टूट रहा है। पार्टी से कार्यकर्ता जुड़ता है डंडा बैनर लेकर प्रचार करता है। अब पार्टी इसी प्रकार नहीं लड़ेगी तो नुक्सान होगा। मनोदशा को समझा जा सकता है। आने वाले दिनों में अपनी भावनाओं से नेताओं को अवगत कराया जाएगा। निर्देश के आधार पर आगे के कदम को लेकर रणनीति बनेगी। पार्टी छोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी में रहते हुए करते रहेंगे आगाह। वहीं मुलायम व अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा कहा कि मुलायम जीतने के बाद कभी दर्शन नहीं दिए अखिलेश भी यही करेंगे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़