बरेली। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा का स्वागत किया गया। यह आयोजन मेयर प्रत्याशी रहे डॉ. केबी त्रिपाठी की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने की और संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय ने किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे सबके सहयोग से मिलकर पूरा करेंगे और 2027 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की सत्ता में लाना हैं उससे पहले हमें जिला स्तर पर संगठन को मजबूती से खड़ा करना है और ब्लाक कमेटियों के साथ-साथ न्याय पंचायत कमेटियों और बूथ कमेटियों का भी गठन करना है ताकि हम पूरी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के झूठ और फरेब से लड़ सके राहुल गांधी के संदेश और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है। इस दौरान कृष्ण कांत शर्मा, नवाब मुजाहिद हसन खां, हाजी इस्लाम बब्बू, इलियास अंसारी, जिया उर रहमान, नाहिद सुल्ताना, कमरूद्दीन सैफी, सुरेश बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि, ईशाक बेग , अमजद खान, सभासद नाजिम अहमद, सभासद शकील अंसारी, सभासद रहीस बेग, उलफत सिंह कठेरिया, वसीम खलीफा, अबदुल वहीद , युसूफ नन्हें, रियाजुल प्ररधान, कलीम अखतर, जुनैद हसन एडवोकेट, रिंकू वाल्मीकि, मो शाकिर, डॉ मो हफीज, सोनू सोनकर समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव