वाराणसी-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग द्वारा आज बहस, संवाद, समाधान एवं बदलाव के चार आयामों के संदर्भ के साथ विविध विषयों पर आयोजित कांग्रेस कार्यशाला ‘मंथन’ में विभिन्न विशेषज्ञ पेनलों के माध्यम से चर्चा की। आयोजन उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद राज बब्बर ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में कांग्रेस का लंबा एवं बहुमूल्य योगदान रहा है। उसके योगदान को लेकर भ्रामक दुष्प्रचार का सुनियोजित अभियान आज कल कुछ ताकतें चला रही हैं। प्रामाणिक ढंग से उन साजिशों का प्रतिवाद किये जाने और सही तथ्यों से लोगों एवं नई पीढ़ी को जागरूक करने की जरूरत है।
मंथन समागम का समापन करते हुए अ.भा.कांग्रेस कमेटी में रिसर्च विभाग के अध्यक्ष तथा सांसद प्रो.एम.वी.राजीव गौड़ा ने कहाकि आज जहां राजनीतिक इतिहास के बारे में लोगों को गुमराह करने में वे शक्तियां लगी हैं, जो इतिहास निर्माण के महत्वपूर्ण अध्यायों में अपना स्थान नहीं बना सके थे, वहीं वर्तमान समय के घटनाक्रमों को लेकर भी झूठ का आश्रय ले रही हैं। आज राफेल सौदे के मामले में सरकार एवं सत्तारूढ दल अपूर्व भ्रष्टाचार पर झूठ का पर्दा डाल कर लोगों को गुमराह कर रही है।
तीन विशेषज्ञ पेनलों में नारी सशक्तिकरण पर विचार रखते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता और सुप्रसिद्ध कलाकार डा.शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पंचायतीराज एवं नगर स्वशासन में महिला भागीदारी का मौका देकर और संसद के एक सदन में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराकर कांग्रेस सरकारों ने महिलाओं में राजनीतिक भागीदारी की चेतना को उत्तेजना एवं गति दी। इस पेनल में जागृति राही, शालिनी यादव व डा.नीलम मिश्रा ने भी हिस्सा लिया
कांग्रेस के योगदान पर चर्चा के जहां पेनलिस्ट थे पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी एवं गौरव कपूर, वहीं छात्र युवा राजनीति- चुनौतियां एवं संभावनायें विषय पर पेनल में शामिल थे सर्वश्री डा. हर्षवर्धन, रणजीत मुखर्जी, के. चौधरी, राघवेन्द्र चौबे, मकसूद खान एवं विकास सिंह।
मंथन का विधिवत शुभारंभ राज बब्बर, राजीव गौड़ा, डा. राजेश मिश्र, अजय राय एवं सतीश राय ने मिलकर दीप प्रज्जवलित कर किया। चर्चा में शामिल रहे सर्व सतीश चौबे,विजय शंकर पाण्डेय,
अनिल श्रीवास्तव,प्रो.अनिल उपाध्याय, डा.क्षमेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह,डा. अनूप श्रमिक, विजय कृष्ण,पूनम कुंडू, मीरा तिवारी आदि। जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष
प्रजानाथ शर्मा एवं सीताराम केसरी सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं प्रमुख कांग्रेसजन शामिल रहे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के समन्वयक गौरव कपूर ने किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी