बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना को लेकर 19 दिन का और लॉकडाउन चल रहा है। सरकारी गाड़िया या फिर जरूरी सामानों को घरों तक पहुंचाने वाली गाड़ियां ही सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। अगर गाड़ी पंचर हो जाए, या फिर हवा कम हो, तो कहीं भी मैकेनिक की एक भी दुकान नहीं खुली मिलेगी। उनका भगवान ही मालिक है। कुछ पेट्रोल पंपों पर हवा का इंतजाम दिखाई दिया, लेकिन कर्मचारी नहीं थे। सरकारी गाड़ियां हो या फिर माल ढुलाई करने वाली। वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर चल रहे हैं। नय मॉडल की गाड़ियां ज्यादातर ट्यूबलेस बताई जा रही हैं। वहीं, लॉकडाउन के चलते कोई भी मैकेनिक नहीं निकल रहा है। अगर किसी को जरुरत पड़ती है, तो वह घर से बुलाकर लाता है।
मशीन सही, चालू कर डाली हवा
ठिरिया खेतल पर स्थित पेट्रोल पंप पर लोग तेल डलवाने आए। एक बाइक सवार ने पहिए में हवा डालने की बात कही, तो तेल डालने वाला कर्मचारी बोला भैय्या हवा पड़ जाएगी और कर्मचारी ने हवा डाली। लेकिन मशीन को हर समय चलाने वाला का कोई इंतजाम नहीं था जो ग्राहक हवा डालने की बात कहता था केवल उसी की गाड़ी में हवा डाली जाती है।
पंचर का नहीं कोई इंतजाम
ठिरिया खेतल पर पेट्रोल पंप पर हवा डालने की मशीन लगी थी, लेकिन मशीन को चलाने वाला भी था, लेकिन पंप के पास ही एक पंचर जोड़ने वाला है, जो जरुरत पड़ने पर काम कर देता।
हवा नहीं पड़ेगी, मशीन में हवा नही है
टोल प्लाजा पर स्थित पेट्रोल पंप मशीन सही थी लेकिन मशीन में हवा नहीं थी कर्मचारी ने कहा की हवा भरने में बहुत ज्यादा देर लगेगी जिससे ग्राहक लौटते नजर आए।।
– बरेली से कपिल यादव