बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षक नेताओं के बीच शिकायतों को लेकर तनातनी का माहौल चल रहा है। एक गुट दूसरे गुट की पोल खोल रहा है तो दूसरी ओर से एक गुट दूसरे गुट के खिलाफ शिकायतें कर रहा है। बता दें कि विभाग में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जिस पर विवाद भी होने लगा है। संघ ने विभाग पर ही सवाल उठा दिया है। संगठन ने बीएसए से सवाल करते हुए इस तरह जांच को नियम विरुद्ध बता दिया। इसके अलावा संगठन ने मांग की है कि शिकायतकर्ता से शपथ पत्र भी लिया जाए और इसके मामले में सबूत दिए जाएं। इस बात पर विभाग और संगठन के बीच तनातनी का माहौल है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत होने के बाद भी बीएसए विनय कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है। कमेटी को कुछ ही दिनों में जांच कर पूरी रिपोर्ट बीएसए को सौंपनी है। मामला शिक्षक संगठन से जुड़ा है तो कर्मचारी और बाकी सदस्य भी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव