बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारी बारिश के चले नदियों मे पानी अधिक हो गया है। कटान भी होना शुरु हो गया है। जिससे नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की बहगुल नदी मे पानी का जलस्तर बढ़ने से थानपुर गांव पानी घरों में घुसने की कगार पर है। कृषि योग्य जमीन कट रही है। गांव नदी से 150 मीटर की दूरी पर है। आसपास के क्षेत्रों के लोगों को डर है कि नदी के इस रुप से कभी भी खतरा हो सकता है। आलम ये है कि नदी के किनारे बसे लोग अब सुरक्षित इलाकों की तरफ रूख कर रहे हैं। वही ठिरिया खेतल गांव के खेतों मे पानी भर जाने से गन्ना, टमाटर, चरी, धान की फसल डूब गई है। गांव के करीब पानी पहुंच गया है। भट्टे बाले महाराज जी तक पानी पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने से गांव मे पानी घुसने के आसार है।।
बरेली से कपिल यादव