बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार का चुनाव कार्यालय कस्वे में मनोहर मेडिकल के सामने में खुल गया।भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन संतोष गंगवार ने किया।कस्बे के मेन मार्केट में भाजपा का चुनाव कार्यालय खुला।सांसद एवं प्रत्याशी संतोष गंगवार ने कहा कि अपने पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास कराने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी जो काम बचा है उसे आगे पूरा करना चाहते हैं।इस मौके पर मीरगंज बिधायक डॉ डीसी वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना,चक्रवीर सिंह,गौरव गंगवार,राजेश राजपूत,धीरेन्द्र सिंह,सोमपाल शर्मा,राजकुमार शर्मा,लोकपाल,अमित साहू,गौरव मिश्रा,संजय चौहान,अवधेश,राजीव गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार,भद्रसेन गंगवार,कैलाश शर्मा,राम सिंह फौजी,सुधीर पोरवाल,आशीष अग्रवाल,सुबोध पोरवाल,अनिल गंगवार,केपी राना,विक्रम सिंह,दीनानाथ,दौलतराम आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट