बरेली। कस्बे में निगरानी समितियों के अध्यक्ष को थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने वितरण किए। इसके अलावा कस्वावासियो को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पेड़-पौधे लगाने और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाये। शुक्रवार को कॉमेडी नाइट क्रीम के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संभावित मरीजों की पहचान पर जोर देने हेतु वार्ड वार निगरानी समितियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिक जिम्मेदारी प्रदान की जा रही है। इसी दिशा में डोर टू डोर सर्वे हेतु नगर पंचायत द्वारा निगरानी समिति के मुखिया सभासदों को नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया। निगरानी समितियों को अब डोर टू डोर सर्वे करके संदिग्ध मरीजों को पहचानना है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ सहित कस्बे के सभासद गण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव