बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के दो हॉटस्पॉट क्षेत्र को बल्लियां लगाकर सील कर दिया गया। दो दिन पहले दोनों की कोरोना जांच हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम ममता मालवीय ने 250 मीटर एरिया को सील कराकर उस एरिये को सैनिटाइज कराया। स्वास्थ्य विभाग अब संपर्क में रहने वालों की सूची तैयार कर रहा है। नगर पंचायत की ओर से सील एरिया में सैनिटाइज कराया गया है। नगर पंचायत द्वारा लगातार साफ सफाई कराई जा रही है। कस्बे की शाही रोड पर स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे मेरठ के रहने वाले युवक व मोहल्ला भोले नगर वार्ड नंबर 13 में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पीड़ित के घर व हॉटस्पॉट क्षेत्रों को बल्लियां लगाकर सील कर दिया गया। दोनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइज कराया गया। जानकारी के अनुसार शाही रोड स्थित एक मकान में मेरठ के रहने वाला युवक डीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम में तैनात था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कस्बे के ही मोहल्ला भोलेनगर में वार्ड नंबर 13 में एक महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई। जिससे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ममता मालवीय के अनुसार कस्बे के दोनों कोरोना संक्रमितो के इलाके के 250 मीटर की परिधि में सभी गतिविधि पर अगले आदेशों तक ठप रहेंगी, जबकि भोलेनगर में भी 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में भी किसी भी तरह की गतिविधि नहीं रहेगी। दोनों इलाकों में होम डिलीवरी कराने के लिए नगर पंचायत को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर नगर पंचायत व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार अपनी पुलिस बल टीम के साथ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव