कस्बे मे कोरोना क‌र्फ्यू की उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया लॉकडाउन फतेहगंज पश्चिमी मे मजाक बनता दिखने लगा है। सामान्य दिनों की तरह ही लोग बेझिझक अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं और जिम्मेदार इसका कड़ाई से पालन करा भी नहीं पा रहे हैं। इससे आम दिनों की तरह सड़क पर चहल पहल दिख रही है। अभी तक पुलिस चुनाव में व्यस्त होने की बात कहती थी लेकिन अब सारा फोर्स थानों में मौजूद है। इसके बाद भी जिम्मेदार लापरवाही कर रहे है। बैंक कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते कस्बे में कोरोना क‌र्फ्यू की खूब धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसा तब हो रहा है, जब बीओबी शाखा के बाहर चौकी स्थित है। इसके बावजूद भी बैंक परिसर के बाहर लगे लोग धूप में एक दूसरे से सेट कर खड़े हुए देखे गए लेकिन पुलिस कर्मियों ने किसी को टोकना भी मुनासिब नहीं समझा। लॉकडाउन को लेकर आमलोग भी लापरवाह नजर आए। सब्जी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आयी। बिना सोशल डिस्टेंस के ही लोग दुकानों पर खरीदारी करते दिखायी दिए। हैरान करने वाली बात यह कि कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करने पर उतारू हैं। ऑटो, ई-रिक्शा आदि में सामान्य दिनों की तरह ही लोगों को सवार किया जा रहा है। आटो, टेंपो चालक खूब सवारियां ढो रहे हैं। उन पर भी रोक नहीं लग पा रही है। आटो व टेपों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर चलते हैं। संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है। सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी हो रही है। एटीएम, गारमेंट्स, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते चप्पल, फल, सब्जी की दुकानों पर भी खूब भीड़ लग रही है। लॉकडाउन के दौरान इस तरह की लापरवाही दिखने से पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि 11 बजे के बाद पुलिस कुछ चौकस दिखी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *