बरेली- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भोजीपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन श्रीमती देव प्रभा शर्मा ने कहा नारी कभी मां बनकर कभी बहन बनकर तो कभी पत्नी बनकर एक आदमी को सही राह दिखाती है, नारी को कभी कम मत समझना वह हर मोड़ पर अपना साथ निभाती है। विज्ञान शिक्षिका श्वेता शर्मा ने बच्चों से नारे लगवाए और इंस्पायर इंक्लूजन जो एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करती है जो सभी लोगों को अधिक स्वीकार्य है के बारे में बताया। इस दिवस पर विद्यालय की समस्त स्टाफ नीतू गंगवार, प्रीति रानी, नीरज शर्मा, रीता रानी, सपना,सोहनलाल, उपस्थित रहे। भोजीपुरा ब्लाक की ए.आर.पी.रितु श्रीवास्तव ने बताया आप बाधाओं को तोड़ना और उत्कृष्टता के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखें, आपकी रोशनी उज्ज्वल रूप से चमकती रहे और दूसरों का मार्गदर्शन करती रहे। इस महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रही।
– बरेली से पी के शर्मा