कविंद्र इष्टवाल ने पीएमजीएसवाई की सड़कों की गुणवत्ता पर उठाया सवाल

पौड़ी गढ़वाल/सतपुली – कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने बुधवार को नगर पंचायत सतपुली में पौड़ी रोड स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएमजीएसवाई की सड़क की घटिया गुणवत्ता को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में लिया। बताया कि नौगांवखाल थापला मोटर मार्ग पर एक सप्ताह पहले सड़क की बदहाली के कारण मोटरसाइकिल में युवक की मौत हो गई जिसे मुआवजा मिलना चाहिए।

साथ ही कहा कि एक तरफ नमामि गंगे के नाम पर करोड़ों का बजट लगाया लेकिन सतपुली में नियमों को ताक में रखकर नयार में कूड़े के ढेर ढेर लगा है वही जल जीवन मिशन के तहत नल लगे लेकिन पानी नहीं मिला, सतपुली झील निर्माण अधर में लटका है।

उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड, तीलू रौंतेली पुरस्कार बीजेपी द्वारा सिर्फ अपने लोगों को बांटे हैं।जबकि कांग्रेस ने हमेशा विकास ओर जन मुद्दों की बात की है और बेरोजगारी को लेकर बात की है और हर व्यक्ति को रोजगार देने की बात करते हैं । भू कानून को लेकर इष्टवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही ।इस दौरान नगर अध्यक्ष सुरजन रौंतेला, अमन रावत, चन्द्र मोहन रावत, रविन्द्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *