हमीरपुर । राज्यपाल के कल्पवृक्ष आगमन को लेकर वहां पर बनी चाहर दीवारी में पेंटिंग बनाई गई है। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, देवी-देवताओं समेत अन्य लोगों की प्रतिमाएं बनाकर अलग-अलग स्लोगन लिखे गए हैं। जो अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। चाहर दीवारी में बनी पेंटिंग राज्यपाल को आकर्षित भी कर सकती है। इसके अलावा मुख्यालय के नजदीक की ग्राम पंचायत बरदहा सहजना के बैठक का धाम में बने अमृत सरोवर को दिखाने की योजना है। कार्यक्रम को देखते हुए ब्लॉक की प्रमुख मशीनरी को बैठकर धाम में अमृत सरोवर में लगा दिया गया है। यह अमृत सरोवर जिले का मॉडल सरोवर है। इसकी छोटी मोटी खामियों को दूर करा कर इस को व्यवस्थित किया जा रहा है।
कल्पवृक्ष में बनाई गई आकर्षक पेंटिंग, जो राज्यपाल को कर सकती है आकर्षित
