रूडकी/हरिद्वार- पिरान कलियर।नगर पँचायत के बेड़पुर से सटे जंगल में गुलदार दिखाई देने से लोगो में दहशत है। गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए है। पास में मदरसे के छात्रों ने बताया कि गुलदार ने दो कुत्तो को अपना निवाला बना लिया हैं। लोगों ने गन्ने के खेत मे गुलदार होने की सूचना वन विभाग को सूचना दी।
बेड़पुर में पास में एक मदरसा और एक पोल्ट्रीफार्म है। जहाँ मदरसे में दर्जनों बच्चे शिक्षा ले रहे है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब साढ़े 6 बजे मदरसे के बच्चों को जंगल में गुलदार दिखाई दिया। जिसमें गुलदार ने दो कुत्तो को दबोचा लिया और दबोचे कुत्तो को खींचकर गुलदार पास गन्ने के खेत में ले गया।
छात्रों ने इसकी जनकारी आसपास के लोगों को भी दी।
वहीं कुछ लोग गुलदार होने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को पोल्ट्रीफार्म के पास कच्चे रास्ते पर गुलदार के पैरों के निशान दिखाई दिए। चश्मदीद लोगों का कहना है कि गुलदार गन्ने के खेत में ही मौजूद है।गुलदार के दिखाई देने से छात्र व स्थानीय लोग दहशत में है। इससे पहले भी गुलदार दिखाई देने के कई मामले सामने आज चुके है।फिर एक बार गुलदार दिखाई देने से क्षेत्रीय लोगो की नींद उड़ा दी है। वहीं किसानों में भी दहशत बनी हुई है। वन दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार होने की सूचना मिली है। टीम को भेजकर मौका मायना किया जाएगा।पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट