रुड़की/हरिद्वार- पिरान कलियर जियारत करने के लिए अपने पिता के साथ आई 22 वर्षीय युवती गंगनहर के तेज ।बहाव में बह गई । स्नान कर रहे युवको ने युवती को तलाश किया लेकिन युवती का कुछ पता नही चल पाया।
पिरान कलियर गंगनहर में युवको के डूबने के सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। 22 वर्षीय युवती नजराना पुत्री नासिर निवासी मंडावली दिल्ली अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने का लिए आई थी। जियारत करने के बाद युवती अपने परिवार के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने के लिए चले गए। गंगनहर के घाट पर नहाते समय युवती का पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गई। पिता ने अपनी पुत्री को डूबती देख शोर मचा दिया। गंगनहर में स्नान कर रहे युवको ने युवती को बचाने का प्रयास किया लेकिन युवती का कुछ पता नही चल पाया है।
– इरफान अहमद,रुड़की
कलियर जियारत करने आई 22 वर्षीय युवती गंग नहर में बही
