कलियर क्षेत्र के गांव में गुलदार की दहशत से सहमे ग्रामीण: गुलदार ने बछड़ो को बनाया निवाला

हरिद्वार/रुड़की- कलियर के समीप मोहम्मदपुर पांडा और आएस्पास के क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। देर रात गुलदार ने गाय के दो बछड़ो को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों ने लाठी डंडों की मदद से उसे दौड़ाया।
कलियर क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। गुरुवार की रात आठ बजे गुलदार ने मोहमदपुर पांडा गाँव के आबादी क्षेत्र के समीप दो गायो के बछड़ो पर झपटा मार कर अपना निवाला बना लिया।ग्रामीणों ने लाठी डंडों लेकर बछड़ो को बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। वहीं क्षेत्र के किसान खेतो में चारा लेने जाते हुए डर रहे है। वहीं ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र के पास गुलदार कई बार देखे जा चुके है। वन विभाग के एसडीओ एनबी शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में वनकर्मियों को चौबीस घंटे गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।आबादी क्षेत्र के समीप पिंजरा लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *