कलाकारों ने हरियाणवी लोक नृत्य खोडिया से दर्शकों को खूब गुदगुदाया

*15 दिवसीय हरियाणवी लोकनृत्यों की कार्यशाला का समापन

रोहतक/हरियाणा – संगीत नाटक अकादमी के सहयोग एवं हरियाणा लोक कला संस्थान के तत्वावधान में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में चल रही 15 दिवसीय हरियाणवी लोक नृत्य खोडिया एवं लोकनृत्यों की कार्यशला का सफल समापन आज किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद् के उपाध्यक्ष संजय भसीन, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक सम्पूर्ण बागड़ी एवं प्रख्यात कलाकार रघुविन्द्र मलिक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या रश्मी लोहचब रही।
इस अवसर पर कार्यशाला में प्रशिक्षित सभी कलाकारों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति खोडिया से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर तनिष्का, भव्यता, ऋचा एवं सिवास ने हरियाणवी लोक धुनों पर लोक नृत्य कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। योगेश वत्स ने भी ‘लाख टके का बीजना’ लोकगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्रशिक्षित कलाकारों ने फाग लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हरियाणा लोक कला संस्थान के निदेशक एवं कार्यशाला के निदेशक शीशपाल चौहान ने कहा कि संस्थान सन 2001 से निरन्तर लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए कार्य कर रहा है तथा अब तक 300 से अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुका है।
उन्होंने बताया कि संस्थान के जरिए ही विद्यार्थियों को लोक नृत्यों में पारंगत बनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में सह निर्देशक की जिम्मेदारी संदीप यादव ने निभाई। कार्यशाला में लगभग 30 युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद् के उपाध्यक्ष संजय भसीन ने कहा कि हरियाणा लोक कला परिषद् निरन्तर लोक कलाकारों के बीच अपनी पकड़ बना रहा है एवं लोक कलाओं के संवद्र्धन के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोक कलाओं के संरक्षण के लिए लोक कलाकारों के लिए परिषद् के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षा रश्मी लोहचब ने कहा कि महाविद्यालय लगातार युवाओं को लोक कलाओं से जोडऩे का कार्य कर रहा है। जिसके तहत महाविद्यालय समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियां करवाता रहता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में लोक कलाओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए संगीत नाटक अकादमी एवं हरियाणा लोक कला संस्थान बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान सचिव सुनील सुतवाल, कोषाध्यक्ष सुनील, मुख्य सलाहकार गणेश एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में आए सभी दर्शकों, कलाकारों एवं अतिथियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर कार्यक्रम का अंत किया।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *