कुशीनगर- जिले के पडरौना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत स्खवनिया के टोला शिवराजपुर मुसहर बस्ती में उ0प्र0भवन निर्माण एंव सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें बोर्ड के सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित श्रमिको का पंजीकरण कराया और लाभ की जानकारी दी।
श्रीसिंह ने कहा सरकार श्रमिको के उत्थान के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं चला रही है जिसका सभी श्रमिक लाभ उठायें।
शिविर में मौजूद विभागीय लोगो को निर्देश देते हुए श्रीसिंह ने कहा कि बिनाकिसी भेदभाव श्रमिको का पंजीकरण किया जाय।
शिविर में ग्राम प्रधान संजय सिंह, श्रम विभाग के शशिशेखर मिश्र, सेक्रेटरी पवन राव, पूर्व प्रधान शैलेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, सहित तमाम लोगो के अलावा काफी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
कर्मकार कल्याण बोर्ड ने लगाया शिविर:श्रमिकों को दी योजनाओं की जानकारी
