कोंच(जालौन) कोंच तहसील के ग्राम रवा निवासी धर्मवीर राठौर(36) पुत्र सुदामा राठौर ने अपने खेत पर लगे बबूल के पेड़ से रस्सी बाधकर फांसी लगा ली इस घटना की सूचना पर पहुचे म्रतक के परिजनों ने जब खेत पर पहुचे तो देखा कि धर्मवीर फांसी के फंदे पर झूल रहा है तो परिजन रोने लगे मौके पर गाँव के तमाम लोग आ गए गाँव मे इस घटना को लेकर हड़कम्प मच गया खबर पाकर तहसील का प्रशासन मौके पर पहुचा और जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतारा और जरूरी लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा धर्मवीर के छोटे भाई गम्भीर और राममन्थ ने बताया कि धर्मवीर साहूकारों से ब्याज पर कर्ज लिए थे जो चुक नही पा रहा था साथ ही मेरे पिताजी ने हम लोगों पांच पांच बीघा हिस्से में सबको बाँट दी थी और धरवीर भी अपनी खेती से परिवार चलाता था लेकिन बीते दो तीन सालों से खेती में कुछ नही मिल रहा था और फसल भी अच्छी नही हो रही थी जिससे धर्मवीर टेंशन में रहता था बीते बुधवार को धर्मवीर अधिक टेंशन में था और शराब आदि सेवन करने लगा था दोपहर के समय दो बजे के आसपास वह अपने घर से खेत की तरफ निकला था तभी अपने खेत मे लगे बबूल के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली म्रतक के घर मे इस घटना को लेकर कोहराम मच गया इस घटना की खबर पर तहसीलदार भूपाल सिंह कोतवाल सन्तोष सिंह दरोगा कमलनारायण दरोगा अबूबक्स खां सिपाही श्याम चौधरी बब्लू कुमार देशवीर सिंह गौरव यादव अवनीश कुमार सीसपाल अभिषेक कुमार और आनंद तिवारी गाँव रवा पहुचे और पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतारा पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा म्रतक के दो लड़के और दो लड़कियां है इस सम्बंध में तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि म्रतक के परिजनों को जो भी मदद होगी दिलाने का प्रयास किया जायेगा
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर