रूड़की/भगवानपुर । क्षेत्र के करौंदी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश और पूर्व विधायक चौधरी यशवीर ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराया। कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना ही लक्ष्य है सरकार विपरीत होने के बावजूद भी क्षेत्र में ऐसे कई कार्य किए गए जिनके लिए डटकर प्रस्ताव पास कराए गए। उन्होंने कहा कि विकास करना ही प्राथमिकता है । पूर्व विधायक चौधरी यशवीर ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सर्व समाज की पार्टी है। कांग्रेसी हर वर्ग का विकास करती है।इस दौरान अंकित सैनी, संजीव सैनी, सेठपाल परमार, दुष्यंत त्यागी, रियायत चैयरमैन, उदय त्यागी, अमित तलवार, दिलशाद त्यागी, नसीम त्यागी, गौरव चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, अब्दुल कलाम, ईनाम डीडीसी, शलीम अहमद, बिट्टू शोडी, राजेश धीमान, लोकेश सैनी, राजेश सैनी, निखिल सैनी, वेदपाल चौहान, नरेश चौहान, संजय, राव जुनेद, राजकुमार आदि लोग मोजूद रहे।
– रूड़की से इरफान अहमद