करोड़ों की ठगी करने वाला 25 हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शामली- करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर चढ़ा शामली पुलिस के हत्थे।शामली सहित कई जगहों पर कर चुका है ठगी।जनपद शामली में शामली एस पी के निर्देशन में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

जानकारी के अनुसार विदेश भागने की तैयारी कर रहा था 25 हजार का इनामी महाठग अमित शर्मा पुत्र भँवर शर्मा आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।एसपी शामली अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिर के पास से 104050/- रूपये, 6 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल एवं कई आईडी कार्ड भी बरामद किये गए है।उन्होंने बताया कि शामली के दर्जनों संभ्रान्त लोगों को झाँसा देकर मोटी रक़म ऐंठ कर कई महीनों से दिल्ली और आसपास के शहरों में भूमिगत चल रहे महाठग को शामली पुलिस की क़ाबिल टीम ने आख़िरकार दबोच ही लिया है ।

एसपी ने बताया की शामली पुलिस को इस करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले महाठग अमित शर्मा उर्फ़ अमित वत्स की तलाश पिछले कई महीनों से थी।

*कैसे करता था ठगी?*

पकड़ा गया आरोपी अपने को लिबर्टी ब्राण्ड के जूतों का बड़ा व्यापारी बताता था।अपनी भोली-भाली सूरत और बात-चीत से पहले तो अपने टारगेट का दिल जीत लेता था। फिर सपरिवार घर पर आना जाना शुरू करता था और धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद ठगी का बड़ा खेल शुरू करता था।लोगों को कम समय में उनका रूपया कई गुना करने का लालच देकर उनके लाखों रूपये व्यापार में लगाने के नाम पर ऐंठ लेता था और फिर शुरू होता था टारगेट का अंतहीन उत्पीड़न।

जब लोगों को कोई भी रिटर्न नहीं मिला तो लोगों ने हिम्मत जुटा कर इसके ख़िलाफ़ शामली पुलिस के पास जाकर मुक़दमे लिखाने का सिलसिला शुरू किया। जिस पर एसपी शामली अजय कुमार ने इस पूरे प्रकरण को बेहद गम्भीरता से लिया और मुकदमा लिखने के बाद तफ्तीश कराई आरोप प्रमाणित पाए जाने पर इस पर ईनाम घोषित कर,कई टीम गठित की गई तत्पश्चात इसकी गिरफ़्तारी के गंभीर प्रयास शुरू हुए और अंतत: लुका-छिपी के इस खेल में यह महाठग चारों-खाने चित्त होकर पुलिस के चक्रव्यूह में फँस गया और अब लम्बे समय तक जेल की हवा खाने को मजबूर हो गया है। शामली जनपद की जनता सहित ठगी के शिकार हुए लोगों ने शामली एस पी अजय कुमार एंव उनकी पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशन्सा की है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *