बरेली। पति की दीर्घायु की कामना के लिए होने वाला करवाचौथ व्रत 20 अक्टूबर यानि रविवार को मनाया जाएगा। इस त्योहार को मनाने को महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाजार में कपड़ा, करवा, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है। ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। ज्वेलरी, कपड़ा के साथ ही डिजाइनर करवा की भी काफी मांग है। व्यापारियों का कहना है कि करवा चौथ का बाजार भुनाने के लिए उन्होंने नवरात्र के पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। करवाचौथ पर पूजन में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों की दुकानें सिविल लाइंस, राजेंद्र नगर, श्यामगंज, कुतुबखाना बाजारों मे सज गई है। साड़ी व सराफा बाजार मे ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार करवाचौथ पर बाजार में बॉलीवुड डिजाइनर साड़ी की धूम मची हुई है। इन साड़ियां की कीमत 800 से लेकर 4000 रुपये तक है। मध्यमवर्गीय महिलाओं को यह साड़ियां खासी पसंद आ रही है। वहीं ब्लू फॉक्स, शिफान सिल्क, गार्डेन सिल्क, बनारसी साड़ियों की भी काफी बिक्री हो रही है। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि इस त्योहार पर अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सूट या अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। इसलिए बाजार में लाल रंग के सूट और साड़ी की खरीदारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। इसके अलावा डिजाइनर सूट और साड़ी भी महिलाओं को खूब भा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव