करणी सेना के सदस्यों ने किया बैठक विस्तार

बिहार: सारण(छपरा) जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत भरपुरा पंचायत स्थित केoपीo एसoपी हाई स्कूल के परिसर में करणी सेना के विस्तार का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत से प्रखंड स्तर के नवजवानों को मनोनित किया गया । इस अवसर पर करणी सेना के (तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष ) नीरज सिंह राणा ने बताया कि करणी सेना का निर्माण इसलिय किया गया है जिसे समाज के लोगो को जागृत करते हुए हर लोगो को मदद करना , जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की माँग करना । वही रोहित चौहान- (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य) ने कहा कि समाज के आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगो को मदद करते हुये अच्छी समाज को स्थापना करना ही हम सभी करणी सेना का मुख्य उद्देश्य है । आरक्षण के वजह से ही होनहार युवाओं वंचित रह रहे हैं। जिसे समाज प्रगति नही कर पा रही है । आरक्षण के लाभ नेता, सम्पन्न व्यक्ति ही उठा रहे हैं लेकिन जो गरीब मजदुर ,किसान के बच्चे होनहार होकर भी उनकी प्रगति नही हो पा रही है उसका मुख्य उद्देश्य आरक्षण है । सरकार जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ मिले जिसे समाज के साथ देश प्रगति की ओर बढ़े । मनोनीत किये गए सदस्य हैं । अभिषेक सिंह जिलाउपाध्यक्ष , शिशुपाल सिंह -प्रखंड अध्यक्ष,डॉ रंजीत सिंह -प्रखंड महामंत्री , विशाल राणा को प्रखंड उपाध्यक्ष, सूरज सिंह मीडिया प्रभारी ,विवेक सिंह युवाप्रखंडअध्यक्ष ,राहुल कुमार युवा प्रखंड उपाध्यक्ष, प्रिंस कुमार पंचायत अध्यक्ष , मनोनीत किया गया । करणी सेना के समापन समारोह राधेश्याम सिंह ने करते हुए कहा कि आज युवाओ को हर स्तर से समाज को जाग्रत करते हुए अच्छे समाज के निर्माण में मदद कर भाईचारा बना कर रहे जिसे समाज में नई क्रांति उत्पन्न हो सके ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *