कमल ज्योती महासंकल्प अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हरबंशपुर स्थित सभागार में जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व संयोजक, विधानसभा प्रभारी व संयोजक, जिला पदाधिकारी, चुनाव लड़ें प्रत्याशी, सांसद, विधायक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल महामंत्री, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री व आजमगढ़ प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम् गीत से हुआ और पुलवामा में शहीद सैनिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 26 फरवरी को कमल ज्योती महासंकल्प अभियान कार्यक्रम एक साथ सभी बूथों पर होना है। जिसके अन्तर्गत उज्जवला योजना , स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान ऋण मोचन योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करना और 26फरवरी को प्रत्येक बूथ के एक सार्वाजनिक स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक लाभार्थी परिवार व आमजन एकत्रित होकर कमल ज्योती संकल्प अभियान कार्यक्रम करेंगे और देश में पुनः अबकी बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेंगे। उसके बाद बूथों की टोलियां समर्थको सहित कमल दीप लेकर लाभार्थी परिवारों सहित अन्य परिवारों में जाकर विकास की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का कार्य करेंगी। 28 फरवरी को सभी मंडलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विडीयो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल में निवास करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
2 मार्च को सभी विधानसभाओं में विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिसके अन्तर्गत सभी बूथों से पांच पांच बाईक वाले कार्यकर्ता निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर वहां से पांच किलोमीटर लम्बी बाईक यात्रा निकालेंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चल रहा है जिसके अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों , सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्षों, और बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के घरों पर मेरा परिवार भाजपा परिवार का स्टीकर लगाया जा रहा हैं और भाजपा का झंडा लगाया जा रहा है।क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम ने बताया कि 24 फरवरी को गोरखपुर में किसान महाकुंभ रैली होनी है। जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे। रैली में आजमगढ़ से कार्यकर्ताओं को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह को सदर लोकसभा का वाहन प्रमुख बनाया गया है और जिला महामंत्री हरीश तिवारी को लालगंज का वाहन प्रमुख बनाया गया है। जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को गोरखपुर की रैली में आजमगढ़ से 50 हजार कार्यकर्ताओं की संख्या ले जाने का लक्ष्य हमने लिए है। जिसकी तैयारी की जा रही है। आगामी 20 फरवरी को सभी मंडलों में साथ 24 फरवरी को गोरखपुर में होने वाली रैली की तैयारी के लिए बैठक करनी है। बैठक लेने वाले पदाधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। हम आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें जीतने का मिशन लेकर तैयारियां कर रहें हैं।जिसे पूरा कर हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद नीलम सोनकर, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सहजानंद राय, दुर्गेश नंदिनी, डा श्याम नारायण सिंह, मुन्ना दूबे,प्रेम नारायण पाण्डेय, प्रेम प्रकाश राय , लक्ष्मण मौर्या, रामपाल सिंह , सचिदानंद सिंह, ऋषिकांत राय,ध्रुव सिंह, जगत नारायण गौड़, पंकज सिंह कौशिक, पवन सिंह मुन्ना, विनोद उपाध्याय, सतेन्द्र राय, हरिवंश मिश्रा,दीनू जायसवाल,अजय सिंह, संचिता बैनर्जी, ठाकुर प्रसाद, दुर्ग विजय यादव, दीपनारायण मिश्रा, विनय प्रकाश गुप्त, धनंजय राय, सहजानंद पाण्डेय, संतोष गोंड, आशुतोष पाठक, सुरेन्द्र सिंह, विवेक निषाद, जूही श्रीवास्तव, मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *