कमरे मे फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, पड़ोसी युवक व उसकी मां पर धमकाने का आरोप

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे सोमवार को एक किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसकी मां पर आरोप लगाए है। इस पर पुलिस जांच कर रही है। किशोरी आठवीं की छात्रा थी। साथ ही किशोरी की मां की तहरीर पर पड़ोसी महिला के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मिलक रोधी निवासी महिला ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। आरोप है कि पड़ोसी युवक उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर 17 अगस्त को लेकर फरार हो गया था। पुलिस से शिकायत करने पर किशोरी लखनऊ से बरामद हुई थी। मामले में पड़ोसी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि रविवार शाम आरोपी युवक की मां उनके घर आई और कार्रवाई करने पर धमकाते हुए बोली कि आत्महत्या कर लो। जिससे आहत होकर किशोरी ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। छात्रा सोमवार की सुबह जब कमरे से बाहर नही निकली तो परिजनों ने अंदर झांककर देखा। जहां उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच मे सामने आया कि पड़ोसी युवक हैदराबाद मे नौकरी करता है। इसका किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक हैदराबाद से 17 अगस्त की शाम को लखनऊ पहुंचा था। वहां पर किशोरी 18 अगस्त को गई थी। जो 19 की शाम को बरेली वापस आ गई थी। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *