कप्तान साहब जरा एक नजर इधर भी… अवैध पेड़ों के कटान पर की गई पोस्ट का लिया संज्ञान

सीतापुर। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सीतापुर जनपद में कार्यभार संभालने के बाद से पहली बार चली तबादला एक्सप्रेस ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा डाला है। इस मामले मे खास बात यह है कि पिछले कई सालों में पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा इतनी बड़ी तादाद में पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। सूत्रों की माने तो लाइन हाजिर किए गए यह सभी आरक्षी अपने-अपने थाना कोतवाली क्षेत्र में अपने बड़े साहबों के मुंह लगे बताए जाते हैं। यही नहीं यह सभी आरक्षी पूरे थाना क्षेत्र के निजाम को संभालने वाले और मैनेजमेंट के माहिर माने जाते रहे हैं।

गौरतलब है कि जनपद के लहरपुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली लहरपुर, सकरन, तंबौर और तालगांव क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान, अवैध बालू मिट्टी खनन, ओवरलोडिंग लंबे समय से होता रहा है और बीते कुछ सालों में इसमें काफी तेजी आई है। सूत्रों की माने तो इन अवैध कारोबारियों से पुलिस की गलबहियां अक्सर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनती रही है लेकिन जिले के आला अधिकारियों की मौन स्वीकृति इन अवैध कारोबारों पर कभी रोक नहीं लगा सकी। इन अवैध कारोबारियों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के बीच की कड़ी बने यह आरक्षी हमेशा मोटी मलाई काटते रहे हैं। लेकिन नवागत पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई यह कार्रवाई काफी नहीं मानी जा रही।

सच्चाई के आईने में झांके तो इन अवैध कारोबारियों से की जा रही वसूली पर अंकुश तब तक नहीं लगेगी जब तक हो रहे अवैध कारोबारों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाई जाती और इसके लिए प्रशासन को धन बल और जुगाड़ बल के सहारे सालों से मलाईदार जगह पर जमे अधिकारियों और अवैध वसूली के इस सिंडिकेट में जुटे प्राइवेट लोगों, दलालों पर भी कार्रवाई करनी होगी। सबसे प्रासंगिक पहलू यह है कि महोली संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बीते दिनों एक पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर लहरपुर में हो रहे अवैध लकड़ी कटान को लेकर लिखी गई पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है अब देखना यह है कि कारखासों से शुरू हुई यह कार्रवाई कहां तक पहुंचेगी।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *