कप्तान साहब इधर दीजिये ध्यान कहीं हो न जाये कलम के सिपाही की हत्या

शाहजहांपुर- जलालाबाद के पत्रकार राजू मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वह यूथ इंडिया सांध्य दैनिक समाचार का जिला संवाददाता हैऔर तथा शाहजहांपुर के स्वर्गीय पत्रकार जगेंद्र सिंह का साथी है राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने जगेंद्र सिंह पर रुखसार जो फर्जी एफ आई आर लिखवाई थी उसमें प्रार्थी को भी आरोपी बनाया गया था। जिसके दबिश के दौरान जगेंद्र सिंह को जिंदा जलाकर मार दिया गया था ।जगेंद्र सिंह की मौत के बाद सपानेताओं द्वारा उनका 3 साल से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है ।6 अप्रैल 2016 को जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने किसानों की शिकायत को प्रमुखता से संज्ञान में लिया था और एसडीएम वंदना त्रिवेदी को किसानों की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी ,जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई थी और मंडी सचिव बबलू कुमार की तरफ से पुलिस ने विजेंद्र सिंह यादव के पुत्र आरोपीविपिन यादव के खिलाफ धारा 420 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया कर लिया था।तहसील दिवस पर किसानों द्वारा दी गई शिकायत को सभी समाचार पत्रों अमर उजाला ,दैनिक जागरण, हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित किया था व प्रार्थी ने अपने समाचार पत्र सुनामी लहर में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव निवासी मोहल्ला प्रताप नगर जलालाबाद, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने जान से मारने की धमकी दी और पत्रकारिता छोड़कर कहीं और चले जाने का फरमान जारी कर दिया था ।दिनांक 16-04-2016 को उसके ऊपर रंगदारी मांगने का कोतवाली जलालाबाद में अपराध संख्या 0307 /2016 पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उपरोक्त घटना के 1 सप्ताह बाद 23 अप्रैल को थाना जलालाबाद पर ही विजेंद्र यादव के घनिष्ट कुलवीर सिंह ने विजेंद्र सिंह के दबाव में मु0अ0सं 03 -19 धारा 386,504 ,506,352 आईपीसी में प्रार्थी के विरुद्ध दर्ज करा दिया। कुलवीर सिंह यादव ने लिखित शपथ पत्र नोटरी संख्या 81 ए 22810 के माध्यम से प्रस्तुत कियाजोकि उनके द्वारा अपने पत्र 24-05- 2016 के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को प्रेषित किया गया। उन्हें सत्यापित करने वाले अधिवक्ता अवनीश मिश्रा व नोटरी बी के मिश्रा से भी सत्यापित कराया जा सकता था लेकिन बिना जांच कराये विजेंद्र सिंह यादव ने कुलवीर सिंहयादव पर दबाव बनाकर एक और एफआईआर 514/16 धारा 419 ,420, 467 ,468 ,471 में दिनांक 25-06- 2016 को पंजीकृत करा दिया जिसमें कुलदीप कुलवीर सिंह ने बताया कि जो शपथ पत्र उनके नाम से कथित रूप से बताया जा रहा है 30-4-2016 को शपथ पत्र उनके नाम से कथित रुप से बताया जा रहा है वह फर्जी है ,उसमें कूट रचना की गई थी।इसके बाद प्रार्थी ने सपा नेता द्वारा जिला पंचायत चुनाव के दौरानचुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र की आरटीआई के द्वारा जिला पंचायत से मांग कर शपथ पत्र के तत्वों को छुपाने तथा भ्रष्टाचार द्वारा आय से अधिक इकट्ठा करने की शिकायत सबूतों सहित लोकायुक्त उत्तर प्रदेश के पास कर दी ।जिसकी जानकारी पाने के बाद उक्त नेता प्रार्थी से शिकायत वापस करने का दबाव बनाने लगा तथा प्रशासन पर फर्जी दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करवाना चाहता है। प्रार्थी पर 31 मार्च 2018 की शाम में उबरिया मंदिर के सामने जानलेवा हमला भी किया गया था ।राजू मिश्रा ने बताया कि उसे तथा उसके परिवार की सपा नेताविजेंद्र सिंह यादव उनके लड़के कभीभी हत्या करवा सकते हैं क्योंकि विजेंद्र सिंह यादव का ऐलान है कि राममूर्ति सिंह वर्मा को उन्होंने ही मंत्री बनवाया था चूंकि वह सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादवके दत्तक पुत्र हैं इसलिए जिला अध्यक्ष तनवीर खान को उनका साथ देना ही होगा ।इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव उनके सजातीय व रिश्तेदारके अलावा उनके जिला पंचायत सदस्य होने के कारण व खुलेआम उनकी मदद करना मजबूरी है। प्रार्थी 3 वर्षोंसे मानसिक ,आर्थिक तथा सामाजिक रुप से टूट चुका है इसलिए यदि प्रार्थी तथा उसके परिवार के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है ।प्रार्थी तथा उसके परिवार के साथ अगर कोई हादसा होता है तो इसके लिए उक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे तथा राजू मिश्रा ने पुलिस कप्तान से मिलकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इस दौरान राजीव शर्मा, राजीव गुप्ता, एल के मिश्रा ,दुर्गेश मिश्रा, रमाशंकर दीक्षित ,अनुज मिश्रा, शिवकुमार, दीप श्रीवास्तव, संजय कौशल ,मुबारक अली ,बबलू खान, सलीम, अंकित शर्मा,अंकित जौहर, मोहज्जम खान सहित सैकड़ौ पत्रकार मौजूद रहे।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *