मीरगंज, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर मे एक नवविवाहिता ने पति से कहासुनी के बाद गुस्से में फांसी पर लटककर हत्या कर ली। मृतका अपने पीछे दो साल की दुधमुंही बेटी को भी छोड़ गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। उधर मृतका के ससुराल वालों ने दामाद और उसके घर वालों पर गला घोंटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी। थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर के गजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पति विकास सिंह से कहासुनी-झगड़े के बाद गुस्से में उसकी पुत्रवधु रीगल ने कमरे में साड़ी के फंदा गले में बांधकर छत के पंखे के कुंडे से लटककर हत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। उधर मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीगल का विवाह लगभग तीन साल पहले 24 नवंबर 2020 को हिंदू रीति रिवाज से गांव के ही विकास सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह के साथ किया था। विवाह में अपनी हैसियत और वर पक्ष की मांग के मुताबिक भरपूर दहेज भी दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये नगदी की डिमांड करते हुए ससुराल वाले बहू रीगल को शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। छह दिसंबर को रीगल ने फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसे जान से मार डालने की फिराक में है। गुरुवार की सुबह एक ग्रामीण की सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी रीगल मृत हालत में जमीन पर पड़ी थी और दो साल की मासूम बच्ची मां के शव के पास रो रही थी। तहरीर के आधार पर बेटी के पति और अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव