बरेली। शहर के इंडियन फर्नीचर शोरूम मे मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। जिसने कुछ ही देर मे विकराल रूप ले लिया। शोरूम में रखे फोम के 10 बंडल और कपड़े के 30 बंडल समेत कीमती सामान पूरी तरह जल गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही शोरूम मालिक वसीम खान पुत्र नसीम अहमद निवासी मोहल्ला कोट को मजदूरों ने इसकी सूचना दी। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया लेकिन नंबर नही लगा। घबराए वसीम खान मदद के लिए थाना बारादरी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक करीब 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस घटना मे कोई हताहत नही हुआ। इस घटना ने दमकल सेवा की तत्परता और सुविधा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समय पर मदद न मिलने के कारण आग और भी विकराल हो गई। जिससे शोरूम मालिक को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।।
बरेली से कपिल यादव